बिजनौर। वरिष्ठ युवा पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी के छोटे पुत्र एवं डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर के छात्र कार्तिक कुमार का चयन मंडल स्तर पर किया गया है।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की ओर से सांस्कृतिक विधाओं पर आधारित एक दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास भवन में हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एकांकी प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें रचित राठी, कार्तिक कुमार, दशरथ कुमार, उदय राज, दीपक गोसाई ने भाग लिया। श्रीमती राजबाला देवी व अरुण गर्ग के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता की तैयारी की गई थी। डीएवी इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंदू सिंह ने विजयी छात्रों की टीम को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभी यह टीम मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित की गई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंदू सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ मंजू रानी, लोकेश सिंह, लवलेश कुमार शर्मा, विशाल वत्स, दिनेश शर्मा, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।