देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 11 से 15 अगस्त 2022 तक निरंतर रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार देर रात तक संचालित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा शाम कृणा बैंकट हाल में दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ

बिजनौर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग के निर्देशों के अनुपालन में देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 11 से से 15 अगस्त 2022 तक निरंतर रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार देर रात तक संचालित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा शाम 07:00 बजे कृणा बैंकट हाल में दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद स्वागत गीत, गणेश वंदन तथा देश भक्ति गीत मनु विश्वास, कपल एकल नृत्य अभी धीमान तथा भांगड़ा नृत्य का प्रस्तुतीकरण अभी धीमान, हिमांशु धीमान, हर्ष शर्मा, आदित्य कुमार, खुशी सैनी, कनक सैनी आदि कलाकारों द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के बलिदान पर आधारित नाटक का मंचन भी बहुत रोमांचक रूप से किया गया। सभी कार्यक्रमों की श्रोताओं द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई।–संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र चौधरी, सचिव नाट्यदीप फाउंडेशन, धामपुर द्वारा प्रभावी रूप से कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए।
रोजाना होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम- मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कृष्णा बैंकट हॉल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर में रोजाना शाम को 7:00 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को बुंदेली लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण सुश्री राधा प्रजापति, झांसी द्वारा तथा 15 अगस्त को नृत्य नाटिका का मंचन होगा, जिसका प्रस्तुतीकरण अंजना पांडे, लखनऊ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में चयनित स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, नोडल अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, चेयर पर्सन पति शमशाद अंसारी सहित अन्य अधिकारी, शहर के संभ्रांत नागरिक एवं भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।