16 से 23 अगस्त तक ई-केवाईसी के लिए चलेगा डोर टू डोर अभियान
1.04 लाख किसानों ने नहीं कराई ई- केवाईसी
4.50 लाख किसानों ने कराया था पंजीकरण। 25 अगस्त तक ई- केवाईसी न कराई तो पीएम किसान सम्मान निधि होगी बंद

बिजनौर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले 1,04,662 किसानों ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं कराई है। 25 अगस्त तक ई- केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों की सम्मान निधि बंद कर दी जाएगी। कृषि विभाग द्वारा ई-केवाईसी के लिये 16 से 23 अगस्त तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। बिजनौर जिले में पोर्टल पर 4,50,904 किसानों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकृत कृषकों में से 3,77,103 किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है। 3,77,103 लाभग्राही कृषकों में से 3,69,223 कृषक आधार प्रमाणित है। योजना का लाभ लेने में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 में एक नई व्यवस्था के तहत किसानों को पोर्टल पर ई-केवाईसी कराने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इसके अंतर्गत किसानों को नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ई- केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना था। किसानों की भलाई को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 11वीं
किश्त बिना ई-केवाईसी के खातों में स्थानांतरित कर दी गई थी। इस बार 25 अगस्त तक ई-केवाईसी न कराने वाले कृषकों की ई-केवाईसी बंद कर दी जाएगी। अपात्र पाये जाने की दशा में उनके खातों में गई
किश्तों की वसूली भी प्रारंभ कर दी जाएगी

"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अभी तक लगभग एक लाख पांच हजार किसानों ने ई- केवाईसी नहीं कराई है। 16 अगस्त से डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी ई- केवाईसी न कराने वालों की सम्मान निधि बंद कर दी जाएगी"। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वह प्रत्येक दशा में 25 अगस्त तक ई- केवाईसी करवा लें।
–गिरीश चन्द्र, उप कृषि निदेशक, बिजनौर