
साथियों समेत नजीबाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन
ससुरालियों को जहरीला पदार्थ खिलाकर हो जाती है फरार
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नई नवेली दुल्हन अपने ससुरालियों को खाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर और नकदी व जेवर समेट कर फरार हो जाती है। यहां के पहले भी यह गिरोह कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
नशीला पदार्थ खिलाकर हो गई फरार- पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी तांबाखेरी रामसराताल थाना सिद्धमुख जिला चुरु राजस्थान ने थाना नजीबाबाद पर तहरीर दी थी कि अभियुक्त राजेन्द्र नि० आदर्श नगर नजीबाबाद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उससे शादी कराने के लिए 02 लाख रुपए लिये तथा उसकी ज्योति उर्फ पूजा से फर्जी शादी कराई। उसके उपरान्त खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को बेहोश कर दुल्हन ज्योति उर्फ पूजा घर से शादी के जेवरात, नकदी व उपहार आदि लेकर फरार हो गई।
मुकदमा हुआ था दर्ज- तहरीर के आधार पर थाना नजीबाबाद पर मु0अ0सं0-397/2022 धारा 420/406/467/468/471/328/411 भादवि अंतर्गत राजेन्द्र, पूनम, ज्योति उर्फ पूजा व मंजीत के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। शुक्रवार को थाना नजीबाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजेन्द्र, पूनम व ज्योति उर्फ पूजा को रोडवेज बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से रुपए 36000 नकद के अलावा कई जेवरात बरामद किए गए हैं। इनके फरार साथी मंजीत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है।
पूछताछ में बताया- अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह सभी मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी आधार कार्ड आदि कागजात तैयार कराते हैं तथा लोगों से शादी के नाम पर पैसा लेते हैं। ज्योती उर्फ पूजा को वधू बनाकर झूठी शादी करवा देते हैं। शादी के बाद ज्योति घर के सदस्यों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर वहां से शादी के जेवरात, नकदी व उपहार को लेकर अपने तलाकशुदा पति मंजीत के साथ फरार हो जाती है।
इस पुलिस टीम को मिली सफलता– पुलिस टीम में उप निरीक्षक सतेन्द्र नागर, कांस्टेबल प्रवीण शर्मा, महिला कांस्टेबल प्रियंका व पूजा शामिल रहे।