
पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा से हो रहा गंगा नदी में कटान। लोगों को नदियों के समीप न जाने की हिदायत।

बिजनौर। पर्वतीय इलाकों में हो रही भारी वर्षा से जनपद के कई स्थानों पर गंगा नदी उफान पर है। साथ ही बड़े पैमाने पर कटान भी हो रहा है। इसे देखते हुए लोगों को गंगा के समीप न जाने की हिदायत दी गई है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों के जरिए ग्रामीणों को नदियों के नजदीक न जाने की हिदायत दी जा रही है। वहीं बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।

रविवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा अरविंद सिंह और तहसीलदार अनुराग ने ग्राम कोहरपुर में गंगा के कटान का मौका मुआयना किया।
वहीं ग्राम डैबलगढ बादशाहपुर व ग्राम अकबरपुर देवीदास वाला में भी गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौके पर पहुंच कर अपर जिलाधिकारी व तहसीलदार ने निरीक्षण कर अधीनस्थ स्टाफ व ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिए।

पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश एवं भीमगोड़ा बांध से डिस्चार्ज किए 60 हजार क्यूसेक पानी की वजह से गंगा और मालन नदी उफान पर हैं। मंडावर खादर क्षेत्र व रावली-शहजापुर सहित कई गांवों का संपर्क बिजनौर मुख्यालय से टूट गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से शुक्रवार की रात्रि से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। शनिवार पूरे दिन जलस्तर में रुक-रुककर वृद्धि होती रही। मंडावर क्षेत्र के ग्राम सुक्खापुर, कुंदनपुर टीप, राजारामपुर, फतेहपुर सभाचंद, मिर्जापुर, सीमली, मीरापुर, कोहरपुर, डैबलगढ़, चाहड़वाला के जंगल से सटकर गंगा की धार बह रही है।


