
वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा के दौरान मुस्तैद रही पुलिस
बिजनौर। वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से जुटा रहा। बिजनौर में रविवार को वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षाओं का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीन रंजन ने ड्यूटी पर तैनात समस्त पुलिस बल को चैक किया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये।

अपर पुलिस अधीक्षक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिजनौर, आर्य वेदिक कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर, राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर, राजकीय पॉलिटेक्निक बिजनौर, वर्धमान डिग्री कॉलेज बिजनौर, सेंट मैरी स्कूल बिजनौर आदि को चैक कर परिक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु भ्रमणशील रहे।