
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर गिरफ्तारी के विरोध में बिजनौर में भी उबाल है। इसी क्रम में चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व स्योहारा थाने का घेराव किया गया।
गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता किसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे थे। गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को हिरासत में लेकर थाने में बैठाया लिया, जिससे देशभर के किसानों में उबाल आ गया। सभी जनपदों में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।
ब्लॉक स्योहारा में चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और थाने का घेराव किया। दिल्ली पुलिस 10 मिनट राकेश टिकैत को थाने में नहीं बैठा पाई। उन्हें दिल्ली प्रोग्राम में जाने दिया गया, जिसके बाद स्योहारा थाने का घेराव कर रहे भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता घेराव स्थगित कर अपने अपने घर चले गए। इस अवसर पर अरविंद चौहान, हरिओम सिंह यादव, गज राम सिंह, सत्यवीर सिंह, अवनीश कुमार, महेश यादव, विकास कुमार, इस्लामुद्दीन, अजीम खान, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।