उप कृषि निदेशक ने चेताया जालसाजों से बचे किसान। सोलर पम्प स्थापना हेतु धनराशि जमा कराने हेतु नहीं किया जाता कोई फोन।

बिजनौर। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जनपद के समस्त किसान भाइयों को सचेत व सूचित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०-कुसुम) योजनान्तर्गत कृषि विभाग से सोलर पम्प स्थापना हेतु अभिलेख धनराशि बैंक में जमा कराने के सम्बन्ध में कोई फोन नहीं किया जाता है। प्रकाश में आया है कि कुछ जालसाज संस्था/व्यक्तियों द्वारा कृषकों को फोन करके सोलर पम्प स्थापना के सम्बन्ध में कृषक के अभिलेख/धनराशि अपने बैंक खाते में जमा कराने के सम्बन्ध में फर्जी कॉल की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि धनराशि जमा कराने या अभिलेख लेने के संबंध में किसी किसान भाई के पास कोई फोन आता है, तो वह उसके द्वारा बताये गये बैंक खाता सं० में कोई धनराशि जमा न करें और न ही अपना कोई अभिलेख दें। यदि कोई किसान भाई किसी फर्जी कॉल पर सोलर पम्प के सम्बन्ध में अपने अभिलेख या धनाशि जमा करते हैं, तो उनको आर्थिक हानि हो सकती है, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। कृषि विभाग की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।