
जिले में 11 प्लाईवुड फैक्ट्रियों में चला विशेष छापामार अभियान। सब जगह all is well, लेकिन फिर भी अनुदानित यूरिया का प्रयोग अथवा भंडारण न करने की हिदायत।

बिजनौर। जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जनपद में संचालित प्लाईवुड फैक्ट्रियों में अनुदानित यूरिया के प्रयोग की शिकायत प्राप्त होने पर विशेष छापामार अभियान चलाया गया। आकस्मिक निरीक्षण एवं जांच के समय किसी भी निरीक्षित औद्योगिक इकाइयों में अनुदानित यूरिया का प्रयोग अथवा भंडारण नहीं पाया गया।

तहसील नजीबाबाद क्षेत्र में 07 जगह छापा- तहसील नजीबाबाद में प्लाईवुड की संचालित 7 फैक्ट्रियों यथा मै. शेजवुड प्राइवेट लिमिटेड, शिवा औद्योगिक संस्थान, रुचि इंटरप्राइजेज, सेठी बोर्ड इंडस्ट्री, ताज प्लाईवुड, नाज प्लाईवुड व अंबिका बोर्ड इंडस्ट्री की गहन जांच उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजयवर्धन तोमर एवं उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने की।

तहसील चांदपुर क्षेत्र में 02 जगह दबिश– तहसील चांदपुर में संचालित मै. जगदंबा प्लाईवुड इंडस्ट्रीज व ईशा प्लाईवुड मैटेरियल सेलर्स की उप जिलाधिकारी चांदपुर मांगेराम चौहान एवं जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र द्वारा जांच की गई।

बिजनौर तहसील क्षेत्र में दो रहे ठिकाने- तहसील बिजनौर में संचालित मै. मंगला प्लाईवुड प्राइवेट लिमिटेड व सुपर बोर्ड इंडस्ट्रीज की उप जिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत के द्वारा गहन जांच की गई।
शासन के हैं कड़े निर्देश- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्लाईवुड की इंडस्ट्री के साथ-साथ कैटल फीड, वार्निश, पेंट, वार्निश, बोर्ड आदि बनाने में अनुदानित यूरिया के प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। जाँच के समय समस्त फैक्ट्री के संचालकों को अनुदानित यूरिया के प्रयोग ना किए जाने के संबंध में सचेत करते हुए निर्देशित किया गया कि यदि भविष्य में इसका उल्लंघन पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आकस्मिक निरीक्षण एवं जांच के समय किसी भी निरीक्षित औद्योगिक इकाइयों में अनुदानित यूरिया का प्रयोग अथवा भंडारण नहीं पाया गया, बल्कि 06 औद्योगिक इकाइयों में टेक्निकल ग्रेड यूरिया का प्रयोग एवं भंडारण पाया गया तथा शेष औद्योगिक इकाई में फॉर्मलडिहाइड का प्रयोग होता हुआ पाया गया। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने दी।