हत्यारोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा। पकड़े जाने के डर से साथी ने की गोली मारकर आत्महत्या।

बिजनौर/मेरठ। जनपद बिजनौर के जलीलपुर ब्लॉक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर संदीप कुमार के बहनोई ने अपने साथी के साथ मिलकर गर्भवती शिखा व उसके 5 वर्षीय बेटे की हत्या की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके साथी रिश्तेदार ने पकड़े जाने के डर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी क्राइम अनित कुमार और एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर संदीप के बहनोई हरीश ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी गर्भवती पत्नी शिखा और 5 साल के बेटे रूकांश की हत्या को अंजाम दिया था। हरीश नोएडा के सेक्टर-51 में होशियारपुर की गली नंबर दो में रहता है और कैब चलाता है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि संदीप के भाई की शादी समारोह के दौरान चोरी की घटना हुई थी। चोरी का आरोप हरीश पर लगाया गया था। संदीप द्वारा हरीश को चोर कहने को लेकर वह रंजिश रखता था। इसी के चलते उसने अपने साले समेत पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए हरीश ने पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी अपने रिश्तेदार रवि को साथ मिलाया था। इसके बाद दोनों ने हत्या को अंजाम दिया और घर से नगदी जेवर लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने शिखा की स्कूटी को गाजियाबाद में निवाड़ी के पास नहर में फेंक दिया था, जो बरामद कर ली गई है।

दूसरे आरोपी ने की गोली मारकर आत्महत्या- हत्याकांड में शामिल रहे रवि ने पकड़े जाने के डर से अपने ही गांव के जंगल में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की सुबह रवि का गोली लगा शव पिलखुवा के जंगल में ट्यूबवेल के पास मिला। पुलिस के अनुसार, रवि ने आत्महत्या करने से पहले अपने भाई कहर सिंह को बताया कि उसने बड़ा अपराध कर दिया है, अब उसे आत्मग्लानि हो रही है। रवि के शव के पास से तमंचा बरामद हुआ है।

घटना कब हुई- सोमवार दोपहर 12:30 बजे बैंक मैनेजर संदीप की पत्नी शिखा अपने बेटे रूकांश को स्कूल से लेकर घर पर आईं थी। इसी दौरान हरीश पिलखुवा के अहमदपुर नया गांव निवासी बहनोई शेर सिंह के चचेरे भाई रवि के साथ संदीप के घर पहुंच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों शिखा की स्कूटी से नोएडा भाग गए। शिखा के पिता श्रीपाल व पति संदीप ने हरीश पर हत्या का शक जताया था। पुलिस ने हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया। वहीं पोस्टमार्टम में शिखा के गर्भ से बच्चा पूरा निकला है। डाक्टरों का कहना है कि बच्चा पूरा हो चुका था, जल्द ही डिलीवरी होने वाली थी। उससे साफ है कि आरोपियों ने तीन हत्याएं कीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपने रिकार्ड में भी तीन हत्याएं दर्ज की हैं।