
ट्राईको कार्ड बनाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को वृहद प्रशिक्षण। स्योहारा शुगर मिल के कुरी फार्म पर हुआ आयोजन। गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिक रहे उपस्थित।
बिजनौर। उप गन्ना आयुक्त मुरादाबाद एवं जिला गन्ना अधिकारी की उपस्थिति में ट्राईको कार्ड बनाने के सम्बन्ध में महिला स्वयं सहायता समूह का एक वृहद प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। आयोजन जनपद बिजनौर के स्योहारा शुगर मिल के कुरी फार्म पर गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिक डा.संजीव पाठक, डा.सुजीत कुमार एवं डा. अरविन्द कुमार की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान जनपद की 22 महिला स्वयं सहायता समूह की लगभग 50 महिला सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र में वैज्ञानिकों द्वारा ट्राईको कार्ड में प्रयुक्त होने वाली समस्त सामग्री के माध्यम से महिला समूह के सदस्यों को प्रयोगिक रूप से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान उप गन्ना आयुक्त व जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह द्वारा सभी महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को ट्राईकोकार्ड को बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान मुरादाबाद ने भी महिला स्वयं सहायता समूहों को ट्राईको कार्ड तैयार करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का विभाग के फेसबुक पेज के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक एवं सचिव उपस्थित रहे।