
माँ गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील। वन विभाग की ओर से रोपे गए पौधे। बिजनौर रेंज के मिर्जापुर गांव में नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ जागरूकता गोष्ठी का आयोजन।
बिजनौर। वन विभाग की ओर से बिजनौर रेंज के मिर्जापुर गांव में नेहरु युवा केन्द्र के सहयोग से नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं को मुख्यतः जागरूक करके माँ गंगा को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई। नेहरु युवा केन्द्र द्वारा गंगा दूत चिन्हित कर उनको प्रशिक्षित किया गया है, जो इस कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा गंगा नदी के संरक्षण एवं पर्यावरण के संरक्षण के प्रति दिखाए। सभी गंगा दूतों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। सभी उपस्थित लोगों को नदी संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीवों के प्रति दया भाव रखने एवं उनको संरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया।इसके अतिरिक्त अम्बिका देवी मंदिर के परिसर में एक रुद्राक्ष के पौधे का रोपड़ भी किया गया। इस अवसर पर डीएफओ अनिल पटेल समेत वन विभाग व नेहरु युवा केन्द्र के अधिकारी, पदाधिकारी उपस्थित रहे।