तस्करी कर ले जाए जा रहे 27 तोते बरामद, नाबालिग समेत 2 गिरफ्तार

बिजनौर। सेंक्चुरी क्षेत्र से पकड़कर मुरादाबाद के बाजार में बिक्री हेतु ले जाये जा रहे 27 जीवित पैराक़ीट्स के दो वन्य जीव तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरप्तार कर जेल भेजा है।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वन्य जीव तस्करी की सूचना पर उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजनौर/नजीबाबाद के दिशा निर्देशों के क्रम में नगीना रेंज के अंतर्गत दो वन्य जीव तस्करों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 27 जीवित अलेक्जेंडर पैराकीट (तोता) बरामद किए गए। इन्हें वन्य जीव तस्करों द्वारा सैंचुरी एरिया से पकड़कर डीसीएम संख्या- यूपी76एच/8462 के द्वारा अवैध रूप से मुरादाबाद के बाज़ार में ले जाया जा रहा था। उक्त पक्षी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची 4 में संरक्षित हैं। बताया गया कि हरिद्वार- काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम ग़ोसपुर के निकट वन विभाग की टीम द्वारा वन्य जीव तस्करों ज़ाहिद पुत्र कालू खां निवासी ग्राम मंझोली थाना कुंदरकी ज़िला मुरादाबाद तथा एक नाबालिग अभियुक्त उम्र 14 वर्ष को गिरफ़्तार किया गया है। टीम ने संरक्षित वन्य जीव 27 जीवित तोता तथा वन्य जीव तस्करी में उपयोग की जा रही डीसीएम को सीज कर दिया गया।

डीएफओ अनिल पटेल ने बताया कि प्रकरण की जाँच की जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ वन अपराध की धारा 2,9,27,29,39,44,51 वन्य जंतु संरक्षण अधिनियम 1972,41/42 आईएफए 1927,7/55 जैव विविधता अधिनियम 2002 के तहत कार्रवाई की गई है। इस प्रकार के वन अपराधों के विरूद्ध अभियान और तेज किया जाएगा। गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों को 14 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।