
योगी सरकार ने की दिव्यांगजनों की पेंशन में बढ़ोतरी: पाशा धामपुर विधायक अशोक कुमार राणा क्षेत्र के दिव्यांग जनों का कर रहे हैं भरपूर सहयोग
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने अपने कैंप कार्यालय बुढ़नपुर स्योहारा में प्रेस से वार्ता करते हुए बताया कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है। तब से लेकर अब तक दिव्यांगजनों की पेंशन तथा अन्य सरकारी योजना काफी बढ़ोतरी हुई है। जब सरकार नहीं थी पेंशन ₹300 महीना थी अब ₹1000 महीना मिलती है। विधायक धामपुर अशोक कुमार राणा दिव्यांगजनों की काफी मदद करते हैं तथा हर समय उनके लिए तत्पर रहते हैं। दिव्यांगजनों के लिए काफी काम कर रहे हैं।
विधायक अशोक राणा की तारीफ
एमआर पाशा ने कहा कि विधायक अशोक कुमार राणा समय-समय पर दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, ट्राइ साइकिल, बैसाखी आदि अन्य उपकरणों का वितरण करते रहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री तथा विधायक अशोक कुमार राणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह निचले क्रम के देश की सबसे कमजोर कड़ी को साथ लेकर काम कर रहे हैं। इसके लिए उनको धन्यवाद देते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी दिव्यांगजनों के लिए ऐसे ही काम करते रहेंगे।