
भावी प्रत्याशी हाजी मोहम्मद रफी मुचलका पाबंद। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पोस्टर/फ्लैक्सी के ऊपर लगाई थी अपनी पोस्टर फ्लैक्सी।
बिजनौर। चांदपुर में पोस्टर/फ्लैक्सी के चक्कर में नपे भावी प्रत्याशी। पुलिस ने दो लाख के मुचलकों में पाबंद किया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पोस्टर/फ्लैक्सी के ऊपर लगाई थी अपनी पोस्टर फ्लैक्सी।
मामला बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर क्षेत्र का है, जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व के आभार और शुभकामनाओं के पोस्टर फ्लैक्सी लगे हुए हैं।
निकाय चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी चांदपुर में भी जगह-जगह पोस्टर फ्लेक्सी लगा रहे हैं। चांदपुर में ऐसा मानो जैसा एक तरह से पोस्टर वार चल रहा हो। अब इस पोस्टर वार के चक्कर में बेचारे नगर पालिका परिषद के भावी प्रत्याशी हाजी मोहम्मद नफीस नप गए, जिसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है।
बताया जाता है कि पुलिस रोड गश्त कर रही थी। इसी दौरान देखा कि मोहम्मद नफीस निवासी मोहल्ला काजीजादगान कस्बा व थाना चांदपुर अपने फ्लेक्सी पोस्टर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लगे पोस्टर फ्लेक्सी को हटाकर लगवा रहे थे। इसके लिए उन्होंने नगर पालिका से अनुमति भी प्राप्त नहीं की थी। दूसरी ओर यह देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया। उनके द्वारा ऐसा काम करने से मना करने पर मोहम्मद नफीस आग बबूला हो गए। मौके पर विवाद बढ़ने लगा।
मना करने पर भी नहीं माने
उधर पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका में भावी प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई। फिर उनको न्यायालय भेजा गया। न्यायालय से ₹200000 के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई है।