भारत में फिर से आई यूनिनॉर 4G सिम के साथ। मात्र ₹10 रिचार्ज में लाइफ टाइम इनकमिंग सुविधा।

नई दिल्ली (एजेंसियां)। देश में टेलीकॉम कंपनियों के छक्के छुड़ाने के लिए यूनिनॉर (टेलीनॉर) कंपनी फिर से वापस आ रही है। कंपनी 4G सिम के साथ वापस लौट रही है। इसमें बेहद कम दाम में लाइफ टाइम फ्री इनकमिंग की सुविधा मिलेगी। वैसे इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं, वायरल न्यूज़ के अनुसार इस न्यूज़ को बनाया गया है।
देश में मोबाइल कंपनियों की सेवाएं काफी महंगी हो गई हैं। खबर है कि कंपनियां आने वाले समय में रिचार्ज प्लान को और भी महंगा बनाने जा रही हैं। …लेकिन अब टेलीकॉम कंपनियों को एक बार फिर झटका लगने वाला है। यूनिनॉर कंपनी फिर से वापसी के लिए तैयार है। इस बार कंपनी 4जी के साथ वापसी कर रही है। इसके आने से एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल समेत जियो को बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। पहले यह कंपनी यूनिनॉर के नाम से चलती रही। बाद में यह बदलकर टेलीनॉर हो गई। कंपनी को घाटे की वजह से एयरटेल ने खरीद लिया। इसके बाद टेलीनॉर का नाम खत्म हो गया, लेकिन एक बार फिर इसकी वापसी की खबर आ रही है।
यूनिनॉर का खास ऑफर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल आंध्र प्रदेश के इंदौर में एक सितंबर से स्पेशल ऑफर चल रहा है। कुछ खास यूजर्स पहले से ही यूनिनॉर सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आप यूनिनॉर का सिम कार्ड लेते हैं या पुराने यूजर हैं तो एक शानदार पेशकश की जा रही है। अब यूनिनॉर के ₹10 का रिचार्ज करने पर ₹10 का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसी तरह ₹20 के रिचार्ज पर ₹20 का टॉकटाइम, ₹30 के रिचार्ज पर ₹30 का टॉकटाइम दिया जा रहा है।
इनकमिंग कॉल सुविधा नहीं होगी बंद
सभी टेलीकॉम कंपनियां में रिचार्ज खत्म हो जाने के कुछ समय बाद इनकमिंग कॉल को बंद कर दिया जाता है लेकिन इसमें रिचार्ज नहीं करवाने पर इनकमिंग कॉल बंद नहीं होगी, यह चालू रहेगी। जब चाहे तब इसमें रिचार्ज करवा सकते हैं।