प्रशासनिक के स्थान पर न्यायालय के आदेशों को दें प्राथमिकता: डीएम लखनऊ

लखनऊ। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ परिचायात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को अपना परिचय दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक आदेशों के स्थान पर न्यायालय के आदेशों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि पैमाईश सम्बंधित प्रकरणों को धारा 24 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल कराते हुए पैमाईश कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सदभावपूर्ण वार्तालाप किया जाये, जिससे आपसी समान्जस बनाया जा सकें। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी समय-समय पर मीटिंग करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारीगण व अधिवक्तागण राजस्व के अंग है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा दैनिक कार्यो का समय अवधि में निस्तारण किया जाए, सभी कोर्ट में दैनिक कार्य हो, तहसीलों में पैमाइश आदि के कार्यो का निस्तारण समय से हो, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो। कोर्ट में वादों का समयबद्ध निस्तारण करनें की व्यवस्था की जाये और प्रशासनिक दयत्वों को निभाते हुए रेगूलर कार्ट की जाये। समस्त अधिवक्तागण तथ्यात्मक रुप से कोर्ट में वाद प्रतिवाद करने के लिए प्रतिबद्ध हों तथा नियमों के आधार पर पक्ष प्रस्तुत किया जाये, जिसके लिए अपने जूनियर के माध्यम से तथ्यों को कोर्ट में पेश किया जाये ताकि कोर्ट के वादों का निस्तारण नियमानुसार गुण्वत्तापूर्ण तथा सही समय पर किया जा सके। बाद में जिलाधिकारी द्वारा बार एसोसिएशन के कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी एल0ए0 प्रथम, अपर जिलाधिकारी एल0ए0 द्वितीय, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन, महामंत्री बार एसोसिएशन सहित समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s