
शिविर के अलावा गांव गांव गौवंशों के लिए दवा वितरण बिजनौर। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के गोल बाग, बिजनौर स्थित कैम्प कार्यालय पर शिविर लगाकर कर लम्पी रोग से ग्रसित गौमाताओं के उपचार हेतु क्षेत्रवासियों को नि:शुल्क दवाई वितरित करने का कार्य शुरू हो गया है।

प्रिंस चौधरी ने बताया कि गौ माताओं के उपचार हेतु शिविर कार्यालय क्षेत्र में उपचार कैम्प भी तैयार किया गया है। कैम्प कार्यालय पर शिविर संचालन के साथ ही टीमें बनाकर क्षेत्र के गाँव-गाँव पहुंच कर किसान भाइयों को निःशुल्क रूप से दवाई वितरण किया जा रहा है। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से आग्रह किया कि कैंप कार्यालय आकर गौ माताओं को इस भयानक रोग से बचाने हेतु निःशुल्क रूप से दवा अवश्य ले जायें। इसके अलावा यदि आपके आसपास कोई गौ माता इस इस रोग से पीड़ित हैं तो उन्हें सूचित करने का कष्ट करें। भाजपा नेता की इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।