
एसपी ग्रामीण ने किया थाना नूरपुर का निरीक्षण। निरीक्षण के उपरान्त कस्बा नूरपुर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के बारे में कराया अवगत।


बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना नूरपुर का निरीक्षण कर जनता के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं के विषय में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हवालात, कॉर्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति हेल्प-डेस्क, मैस आदि को चेक किया।

उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई, विवेचना निस्तारण, कॉर्यालयों के रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के उपरान्त कस्बा नूरपुर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की गई व आगामी पर्व दशहरा की तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया।