मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 101 कन्याओं का पूजन।क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा किया गया पूजन। धामपुर क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर शकरगंज के कंपोजिट विद्यालय में हुआ आयोजन।

धामपुर। क्षेत्राधिकारी श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 101 कन्याओं का पूजन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अंतर्गत व शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर शकरगंज के कंपोजिट विद्यालय में 101 कन्याओं का पूजन किया गया।

साथ ही छात्राओं को बताया कि वह भारत के भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसी के साथ उनके जीवन को रंगों से सजाने की प्रेरणा के दृष्टिगत कलर पैकेट व मिष्ठान वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके अलावा उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 112, 1090, 181, 1076 के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया। उनको यह भी एहसास दिलाया कि उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस सदैव छात्राओं व महिलाओं के साथ है।
