
नेता जी के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता: राशिद हुसैन
बिजनौर। जैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के निधन की सूचना आई वैसे ही पूरे देश सहित जनपद बिजनौर के सपा कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में शोक शोक की लहर दौड़ गई।
पार्टी कार्यकर्ता सपा कार्यालय बिजनौर पर इकट्ठा हुए तथा एक शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने की तथा संचालन अखलाक पप्पू ने किया। शोक सभा में नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि नेता जी ने उत्तर प्रदेश सहित पूरे हिंदुस्तान में मुख्यमंत्री व रक्षा मंत्री रहते हुए ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेता जी ने हमेशा सर्व समाज व जनहित के कार्य किए। उनके शासनकाल में जो कार्य उत्तर प्रदेश सरकार ने तथा रक्षा मंत्री रहते हुए देश व देश के वीरों के लिए किया, उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेताजी को बिजनौर से विशेष लगाव था। उन्होंने वर्ष 2012 में बिजनौर में 8 सीटों में से 2 सीटों पर जीत हासिल होने पर दोनों विधायकों को मंत्री बनाने का कार्य किया था। अंत में 2 मिनट का मौन धारण कर नेता जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई साथ ही उनके परिवार व सभी जनता व कार्यकर्ताओं को इस बड़े दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर नूरपुर के विधायक राम अवतार सैनी, डॉ. रमेश तोमर, सतपाल सिंह, डॉक्टर इरफान मलिक, प्रभा चौधरी, राधा सैनी, पंकज विश्नोई, महमूद कसार, शमशाद अंसारी, फरीद चेयरमैन, मोहम्मद कासिम उर्फ साहू, हाजी जावेद राइन, हनी फैसल, जीशान अलम, डॉक्टर जमीरउद्दीन उस्मानी, डॉक्टर रहमान एहसास, अब्दुल वहाब, फुरकान एडवोकेट, गजेंद्र सिंह देवल, दारा सिंह, दिनेश चौधरी, इंजीनियर मनिंदर सिंह, गुलाम साबिर, शुऐब भूरा, अशोक आर्य, विमलेश चौधरी, कृपा रानी प्रजापति, नमन प्रधान, पंकज विश्नोई, रफीक अहमद, मंसाराम सैनी व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।