
खनन सामग्री से लदे ओवरलोड वाहनों पर चला प्रशासन का चाबुक
बिजनौर। चेकिंग अभियान के तहत स्योहारा पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई कर खनन सामग्री लदे ओवरलोड दो वाहन सीज किए हैं। प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर अवैध खनन तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान चल रहा है। ओवरलोड व डग्गामार वाहनों के चेकिंग अभियान के तहत मंगलवार को एसडीएम मनोज कुमार, सीओ इंदु सिद्धार्थ नगर के थाना चौराहे पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की ओर से आ रहे खनन सामग्री लदे ओवरलोड एक डंपर व एक ट्रक को रोककर कागजात दिखाने को कहा। दोनों वाहनों के चालक उपखनिज संबंधित कागजात नहीं दिखा सके, जिसके चलते अधिकारियों ने मौके पर ही दोनों को सीज कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई से खनन कारोबारियों व डग्गामार वाहनों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह का कहना है कि खनन कारोबारियों तथा ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि एक डंपर व एक ट्रक को चेकिंग के दौरान सीज किया गया है। खनन सामग्री के संबंध में खनन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।