
शरदकालीन गन्ना बुवाई को वृहद किसान गोष्ठी। बिंदल ग्रुप की निर्माणाधीन शुगर मिल पर किसान गोष्ठी का आयोजन।
बिजनौर। बिंदल ग्रुप की निर्माणाधीन शुगर मिल चंगीपुर (नूरपुर) के जनपद बिजनौर के प्रांगण में शरदकालीन गन्ना बुवाई वास्ते एक वृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में कृषकों को शरदकालीन गन्ने की वैज्ञानिक ढंग से खेती के महत्त्वपूर्ण आयाम, पंचामृत विधि से गन्ने की खेती, बीज के चयन, बीज एवम भूमि उपचार, ट्रेंच विधि से गन्ने की खेती, सहफसली खेती, ट्राईकोडर्मा का प्रयोग, प्रजाति बदलाव, गन्ने में लगने वाले रोग, बीमारियों के रोकथाम एवम बचाव के उपाय आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। गोष्ठी में 500 से अधिक कृषकों ने भाग लिया।
गोष्ठी में बिंदल ग्रुप के प्रोपराइटर अशोक बिंदल, संस्कार बिंदल, वैज्ञानिक डाक्टर विकास मालिक, सहायक निदेशक गन्ना किसान संस्थान मनोज श्रीवास्तव, पीएन सिंह जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर, इफको जिला प्रबन्धक अरूण कुमार, एसएमएस गन्ना किसान संस्थान लखनऊ अरूण कुमार, सचिव गन्ना समिति नूरपुर मनोज कांट, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने प्रतिभाग किया।