चाय के साथ आप भी खाते हैं ब्रेड तो हो जाएं सतर्क

इन 5 खतरों से बचना होगा मुश्किल, चाय के साथ आप भी खाते हैं ब्रेड तो हो जाएं सतर्क

नई दिल्ली। भारत में ऐसे लोगों की तादाद काफी ज्यादा है, जिनके लिए चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं बल्कि एक इमोशन है. इस देश में पानी के बाद सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पदार्थ चाय ही है. सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के फ्री टाइम में लोग इसकी चुस्कियां लेना पसंद करते हैं. चाय के साथ बिस्किट जैसे स्नैक्स खाना आम बात है, लेकिन कई लोग नाश्ते में चाय और ब्रेड मिलाकर सेवन करते हैं. हलांकि चाय खुद में एक नुकसानदेह चीज है और फिर इसके साथ ब्रेड मिलाने से प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो जाएगा.

1. जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) की शिकायत है उन्हें चाय और ब्रेड मिलाकर नहीं खाना चाहिए क्योंकि ये बीपी को बढ़ा देता है। इससे दूसरी परेशानिया पैदा हो सकती हैं.

2. चाय और ब्रेड मिलाकर खाने से पेट में छाले (Peptic Ulcer) हो सकते हैं, इसलिए दोनों को मिक्स करके कभी सेवन न करें. कुछ लोगों को ऐसा करने से एसिडिटी की भी शिकायत हो सकती है.

3. अगर आप चाय के साथ ब्रेड खाने का शौक रखते हैं तो ऐसा करने से मोटापा तेजी से बढ़ेगा, क्योंकि व्हाइट ब्रेड में प्रिजर्विटिव्स मिलाए जाते हैं ताकि इसे कई दिनों तक खाया जा सके, लेकिन ये हमारी सेहत के लिए हानिकारक होते हैं, जिससे पेट पर बुरा असर पड़ सकता है.

4. चाय और ब्रेड का कॉम्बिनेशन दिल की बीमारियों के खतरे को बढ़ा देता क्योंकि ये खून में बैड कोलेस्ट्रॉल का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. कुछ लोगों को हार्ट अटैक भी आ सकता है. इसलिए इससे परहेज करने की कोशिश करें.

5. डायबिटीज के मरीजों (Diabetic Patient) के लिए भी चाय और ब्रेड (Tea With Bread) एकसाथ खाना सही नहीं है क्योंकि इससे इंसुलिन (Insulin) पर बुरा असर पड़ता है और ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) भी तेजी से बढ़ सकता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. jannews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NEWS SOURCE : zeenews

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s