यूफिलेक्स-2022 में पुरस्कार वितरण के साथ डाक टिकट प्रदर्शनी का समापन

महानिदेशक डाक सेवाएँ ने यूफिलेक्स-2022 में पुरस्कार वितरण के साथ डाक टिकट प्रदर्शनी का किया समापन

यूफिलेक्स-2022 में डाक महानिदेशक ने ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं, उत्तरप्रदेश’ पर जारी किए 9 विशेष आवरण


समाज और राष्ट्र के विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका – डाक महानिदेशक, आलोक शर्मा

लखनऊ। डाक विभाग द्वारा ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘यूफिलेक्स–2022’ का समापन महानिदेशक डाक सेवाएँ आलोक शर्मा द्वारा उ.प्र. परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं, उत्तर प्रदेश’ पर 9 विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन एवं प्रदर्शनी के विजेताओं को डाक महानिदेशक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

महानिदेशक डाक सेवाएँ आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका है तथा यह जन सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं। नवाचार और नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाक विभाग अपनी सेवाएँ दे रहा है। डाक टिकट खुद में ही तमामों जानकारियां समेटे हुए हैं, हर डाक टिकट एक कहानी बयां करता है। ऐसे में बच्चों के बीच इसे एक शौक के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं उत्तर प्रदेश’ पर जारी विशेष आवरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उत्तरप्रदेश की नायिकाओं का योगदान अतुलनीय हैं। सभी 09 नायिकाएं 09 दुर्गा का मूर्त स्वरूप हैं। ऐसे स्पेशल कवर जारी होने से नारी शक्ति को विशेष प्रेरणा मिलेगी।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग महिला सशक्तिकरण के लिए तमामों कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुख है। इसी क्रम में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाओं पर विशेष आवरण जारी होने से लोगों को जहाँ देश की वीरांगनाओं के बारे में जानकारी होगी वहीं महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय स्वातंत्र्य समर में उत्कृष्ट योगदान देने वाली सभी 09 नायिकाएं (रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती देवी, बेगम हजरत महल, महरानी तलाश कुँवरि, झलकारी बाई, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, सरोजिनी नायडू, ऊदा देवी व महावीरी देवी, उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं, जिन पर विशेष आवरण व विरूपण जारी किया गया है।

भारत की समृद्धि, संस्कृति एव विकास में उत्तरप्रदेश के योगदान पर आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी के विभन्न वर्गों में कुल 90 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं (फिलेटेलिस्ट) ने भाग लिया। डॉ. रजनीश एल. कमिक को गवर्नर ट्रॉफी व अदम्य वर्मा को सी.पी.एम.जी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 गोल्ड मैडल, 26 सिल्वर मेडल व 21ब्रोंज मेडल भी फिलेटलिस्टों को प्रदान किए गए। साथ ही साथ स्टैम्प डिजाइनिंग व फिलेटलिक प्रश्नोत्तरी के 3-3 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस.एफ.एच रिजवी, कृष्ण कुमार यादव, राजीव उमराव, विवेक दक्ष व महाप्रबंधक (वित्त) राजेन्द्र भी मंचासीन रहे। स्वागत भाषण पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर विनोद कुमार वर्मा और आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल बरेली संजय सिंह ने किया। मंच संचालन अखंड प्रताप सिंह ने किया।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s