
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सैनी समाज की ओर से शोक संवेदना लेकर पहुंचे भागीरथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. मदनलाल सैनी।।
मुलायम सिंह यादव ने 1994 में सरकार बनते ही सैनी समाज को किया था पिछड़ी जाति में शामिल।।
राजपाल सैनी को राज्यसभा सांसद बनवाने और साहब सिंह सैनी एमएलसी और मंत्री (पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष), स्वामी प्रसाद मौर्या (एमएलसी), ब्रजराज सैनी को बिना चुनाव लड़े मंत्री सहित समाज को दिए अनेक बड़े पद।।
2016 में अखिलेश सरकार में सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य जाति को वर्गीकृत कर समायोजन किया था,
लेकिन समाज का कोई संगठन या खाप अध्यक्ष न पहुंचने पर अखिलेश ने जताया दुख।।
मदनलाल सैनी ने इस दुखद समय में अखिलेश यादव जी का हाथ थामकर उन्हें दुख सहने का साहस और साथ निभाने का वादा किया।।
✍️ भावभीनी श्रद्धांजलि
एड.मदनलाल सैनी (वरिष्ट सपा नेता)