भैया दूज के अवसर पर जिला कारागार पर उमड़ी बहनों की भीड़। जेल प्रशासन ने की जेल के बाहर टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था।

बिजनौर। भाई-बहन के त्योहार भैय्या दूज पर आज बिजनौर की जिला जेल पर बहनों की भीड़ दिखाई दीं। बहने जिला जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक करने पहुंची। जेल प्रशासन ने बहनों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की साथ नाश्ते पानी का इंतजाम कराया।
दो साल के कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब जेल प्रशासन ने भैय्या दूज पर बहनों के लिए सामूहिक रूप से इस त्योहार को मानने की तैयारी की है।
जेल प्रशासन ने इसके लिए जेल के बाहर बाकायदा टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था की। उनके लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था भी जेल प्रशासन की तरफ से की गई। भैया दूज पर बहनों ने अपने भाई को तिलक किया और गोला खिलाकर उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, की मंगल कामना की। आज भाई दूज मानने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में सैकड़ों की तादाद में बहने जेल पहुंचनी शुरू हो गई थी। बहनें अपने भाइयों से मिलकर बहुत खुश दिखाई दिन। जेलर शैलेन्द्र प्रताप ने बताया कि भाई दूज के त्योहार के मद्देनजर जेल में पूरे इंतजाम किए गए हैं। बहनों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पूरे स्टाफ को लगाया गया है, साथ ही नाश्ता पानी का इंतजाम भी जेल प्रशासन की तरफ से कराया है।