
बिजनौर। आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जनपद पुलिस लगातार सक्रिय है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह द्वारा कोतवाली शहर नई बस्ती आदि स्थानों पर पैदल गश्त की गई।


बिजनौर। स्योहारा पुलिस द्वारा अभियुक्त राजवीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कमाला थाना स्योहारा को एक अदद तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना स्योहारा पर मुकदमा अपराध संख्या 632/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।