
पेपर लीक मामले में धामपुर का शिक्षक गिरफ्तार
पेपर लीक माफिया से पेपर खरीद कर बेचता था प्रतिभागियों को
बिजनौर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की एसएसएससी पेपर लीक मामले में देहरादून एसटीएफ ने केएम इंटर कॉलेज धामपुर के शिक्षक योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक के द्वारा पेपर लीक माफिया केंद्रपाल से पेपर खरीद कर उसे अन्य प्रतिभागियों को बेचा गया।
पेपर लीक मामले में एसटीएफ देहरादून, शिक्षक से पहले मुख्य आरोपी बताए जा रहे धामपुर निवासी केंद्रपाल, जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा सहित चार अन्य को पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही पेपर लीक मामले में अब तक 42 लोग जेल जा चुके हैं। एसटीएफ देहरादून को जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि विगत 4 दिसंबर 2021 को धामपुर में बनाए गए नकल सेंटर पर केंद्रपाल के सहयोगी के रुप में धामपुर के केएम इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम जित्तनपुर की भूमिका है। यह जानकारी सामने आने के बाद बीते दिनों एसटीएफ देहरादून ने आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी शिक्षक योगेंद्र सवालों के जाल में उलझ गया। इस पूछताछ के बाद एसटीएफ ने योगेंद्र सिंह को शनिवार को देर रात पूछताछ के दौरान हिरासत में ले लिया।
केंद्रपाल के साथ ही आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह से पेपर लीक मामले में नजदीकी संबंध रखने वाले अन्य आरोपियों में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आरोपी शिक्षक योगेंद्र को जेल भेज दिया गया है।