कृत्रिम व सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन- सीडीओ
बिजनौर। जनपद के सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण प्राप्त करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि सभी आवेदन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जाएंगे। यदि किसी दिव्यांगजन को ऑनलाइन आवेदन में समस्या हो रही हो तो वह किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन में दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, कार्यालय आकर अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र (तहसीलदार द्वारा प्रदत्त) (ग्रामीण क्षेत्र के लिए वार्षिक आय रुपए 46080 एवं शहरी क्षेत्र के लिए वार्षिक आय रुपए 56460), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, उपकरण हेतु चिकित्सा अधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र, फोटो (जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो) प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। आवेदक 40 प्रतिशत दिव्यांग हो।