
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
बिजनौर। नहटौर-झालू मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नहटौर के गांव बल्ला शेरपुर के रहने वाले राजपाल सिंह का बेटा विशाल (18) गांव निवासी अपने दोस्त चुन्नू उर्फ ऋतिक (20) पुत्र भीष्म के संग बाइक से बिजनौर के गांव सदूपुरा आया था। दोनों दोस्त देर शाम अपने गांव लौट रहे थे, जैसे ही झालू मार्ग पर काली मंदिर से आगे पहुंचे तो किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उन्हें पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर हादसे के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने हादसे की खबर परिजनों को दी तो उनमें कोहराम मच गया। बताया गया कि विशाल ने इसी साल इंटर किया था, जबकि ऋतिक बीए का छात्र था।
पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अज्ञात में मृतक विशाल के पिता की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शहर कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि देर शाम किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।