अपने घर पर खुद बनाओ बिजली, करो इस्तेमाल
सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने हेतु केन्द्रीय व राज्य अनुदान के लिए करें आवेदन
घरेलू विद्युत कनेक्शन के आधार पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप संयंत्र लगाने पर राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध

बिजनौर। घरेलू विद्युत उपभोक्ता द्वारा अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन की क्षमता के आधार पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप सिस्टम लगवाने हेतु एम०एन०आर०ई०, भारत सरकार के नेशनल पोर्टल (http://www.solarrooftop.gov.in) पर अपना आवेदन/पंजीकरण कर केन्द्रीय अनुदान एवं राज्य अनुदान दोनों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा यूपीनेडा पोर्टल upnedasolarrooftopportal.com पर अपना आवेदन/पंजीकरण कर सिर्फ राज्य अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पोर्टल पर वेण्डर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) की सूची एवं प्रति किलोवाट की दर उपलब्ध है। उपभोक्ता स्वयं वेण्डर्स की सूची में से वेण्डर (संयंत्र स्थापनाकर्ता फर्म) का चयन कर सकते हैं। संयंत्र की स्थापना के उपरांत राज्य अनुदान यूपीनेडा द्वारा एवं केन्द्रीय अनुदान संबंधित डिस्कॉम (विद्युत विभाग) के द्वारा संयंत्र की क्षमता के आधार पर लाभार्थी के खाते में (डीबीटी) के माध्यम से प्राप्त होगा। केन्द्रीय अनुदान के अन्तर्गत घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिये 01 किलोवाट से 03 किलोवाट तक रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट संयंत्र पर अनुदान रुपए 14,588/- प्रति किलोवाट अनुमन्य है। 03 किलोवाट से अधिक 10 किलोवाट तक संयंत्रों पर रुपए 7,294/-प्रति किलोवाट अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त राज्यानुदान रुपए 15,000/-प्रति किलोवाट अधिकतम रुपए 30,000/-दिये जाने का प्राविधान है।

उन्होंने बताया कि सोलर रूफटॉप संयंत्र से प्रति किलोवाट लगभग 04 यूनिट तक प्रतिदिन विद्युत उत्पादन होता है। इस प्रकार 01 किलोवाट संयंत्र से एक माह में लगभग 120 यूनिट का विद्युत उत्पादन होगा, जिससे विद्युत उपभोक्ता को लगभग 120 यूनिट बिजली का बिल कम देना पड़ेगा। संयंत्र स्थापना हेतु प्रति किलोवाट लगभग 10 वर्गमीटर क्षेत्रफल के छायामुक्त रूफटॉप की आवश्यकता होती है। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालयः परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा, कक्ष संख्या 313 एवं 314 द्वितीय तल, विकास भवन, बिजनौर, (मोबाइल नम्बर 9415609072) अथवा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, बिजनौर (मोबाइल नम्बर 9193300701) एवं अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, धामपुर (मोबाइल नम्बर 9193300801) से सम्पर्क किया जा सकता है।