
बिजनौर। विदुर कुटी गंज तट पर लगने वाले गंगा मेले में बिना हेलमेट लगाए मोटर साइकिल चालकों को फूल देकर हेलमेट लगाने के लिए अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान को लेकर यातायात पुलिस चौकन्ना रही। मेले में आने जाने दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के इस्तेमाल के प्रयोग के लिए जागरूक किया गया। टीएसआई बलराम सिंह यादव ने बताया कि यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

