प्राइवेट चिकित्सक को मोबाइल पर धमकी देकर मांगी 2 लाख रुपए की रंगदारी। शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने दबोचा रामपुर का युवक।

उरई (जालौन)। प्राइवेट चिकित्सक से मोबाइल पर धमकी देते हुए 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने रामपुर के एक युवक को पकड़ा है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
जालौन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भवानीराम निवासी डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव अपने आवासीय परिसर में ही प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं। उनका कहना है कि 4 नवंबर को एक व्यक्ति ने मोबाइल पर गाली गलौज कर 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी एवं न देने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। इस पर पुलिस ने रामपुर निवासी वसीम को पकड़ा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि डाक्टर शुक्रवार को अपराह्न करीब 3 बजे अपने क्लीनिक पर बैठे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को वसीम बताया और चिकित्सक के साथ गाली-गलौज करने लगा। गाली-गलौज करते हुए उसने 2 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। धमकी देते हुए उसने कहा कि रुपए उसके बताए हुए स्थान पर भेज देना। यदि शिकायत की तो वह उसे क्लीनिक पर ही मार देगा। चिकित्सक ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया है कि वह आरोपी अपनी डीपी पर पुलिस अधिकारी की ड्रेस में फोटो लगाए हुए है, जिसमें खान बाबा लिखा हुआ है। रंगदारी मांगे जाने और जान से मारने की धमकी मिलने पर परेशान चिकित्सक ने कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की मांग की थी।