नगीना में गुलदार ने किया 10 वर्षीय बालक पर हमला
बिजनौर। नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में शनिवार सुबह परिजनों के साथ खेत गए 10 वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया।
नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर में शनिवार सुबह डालचंद का पूरा परिवार खेत में गन्ना काटने गया हुआ था। डालचंद का छोटा पुत्र अमन (10 वर्ष) भी वहां पर मौजूद था। अचानक ईख में से निकल कर गुलदार ने अमन पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर ले जाने लगा। चीख-पुकार सुनकर परिवार वालों ने शोर मचा कर गुलदार से अमन को छुड़ाया। तब तक अमन बुरी तरह जख्मी हो गया था। परिजन तत्काल अमन को नगीना सीएससी लेकर गए, लेकिन उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने तुरंत बिजनौर रेफर कर दिया। यहां अमन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
