अवैध खनन करते पकड़े गए 10 डंपर, एक पोकलैंड। डीआइजी मुरादाबाद से शिकायत करने पर पुलिस ने की कार्रवाई। मामला सैट करने की तैयारी?
बिजनौर। तहसील नजीबाबाद अंतर्गत अलावलपुर मौजा खेड़ा में 10 डंपर, एक पोकलैंड अवैध खनन करते पकड़े गए हैं। डीआइजी मुरादाबाद शलभ माथुर से शिकायत करने पर पुलिस ने की कार्रवाई। आरोप है कि सीज करने में कोताही बरती जा रही है!

तहसील नजीबाबाद अंतर्गत अलावलपुर मौजा खेड़ा में अवैध खनन की शिकायत डीआइजी मुरादाबाद शलभ माथुर से की गई थी। इस पर थाना कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 डंपर, एक पोकलैंड अवैध खनन करते पकड़ लिए। बताया जा रहा है कि वाहनों को सीज करने और चालकों को गिरफ्तार करने में कोताही बरती जा रही है! दूसरी तरफ खनन माफिया को बचाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं?

जानकारी के अनुसार भाकियू भानू गुट के सुखवेंद्र सिंह, जितेंद्र हुड्डा, रामोद ने डीआईजी शलभ माथुर को ग्राम पंचायत अलावलपुर क्षेत्र में बिना अनुमति मिट्टी का बड़े पैमाने पर डंपरों और पोर्कलेन मशीन द्वारा अवैध खनन की शिकायत की थी। इस पर अपराध निरीक्षक अर्जुन सिंह, क्षेत्रीय उपनिरीक्षक सर्वेज खां के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मिट्टी खनन कर रहे वाहनों को कब्जे में ले लिया। मिट्टी ढुलान से संबंधित कंपनी प्रबंधक अभय प्रताप ने एनएच 119 के लिए मिट्टी ढुलान की कार्रवाई जारी होने की बात कही। उधर पीएनसी कंपनी के सर्वेयर ओमप्रकाश ने मिट्टी दुलान के लिए अनुमति प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने की बात पुलिस को बताई।
गौरतलब है कि रायल्टी जमा करने के बावजूद जेसीबी से खनन करने की मंजूरी न देते हुए प्रशासन सिर्फ फावड़े से ही मिट्टी उठाने की अनुमति देता है। इसके बावजूद खुलेआम जेसीबी से खनन किया जा रहा है। सैकड़ों डंपर और ट्रैक्टर ट्रालियों को दिन रात इस काम में लगाया गया है। तमाम शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन का एक भी अधिकारी आंख उठा कर देखने की हिम्मत नहीं जुटा पाता। खनन माफिया की जड़े गहरी होने का यह पुख्ता सबूत है कि खुलेआम रात दिन जेसीबी से खनन जारी है।
नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए मिट्टी ढुलान की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला मुख्यालय से अनुमति होना बाकी है। प्रक्रिया पूरी होने से पूर्व कार्य शुरू करने की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को भेजी जा रही है।
– विजय वर्धन तोमर, एसडीएम नजीबाबाद ।