लाल-नीली बत्ती लगाए, हूटर बजाते घूम रहे छुटभैया।
जिले की सड़कों पर दौड़ रही हैं छुटभैये नेताओं की
अवैध गाड़ियां। जानते बूझते हुए भी प्रशासन लाचार। यातायात माह मनाने वाले विभाग की भी नहीं पकड़ने की हिम्मत।

बिजनौर। हाईकोर्ट की पाबंदी के बावजूद जनपद में तमाम छुटभैये नेताओं की गाड़ियां हूटर बजाते हुए लोगों के बीच से खुलेआम गुजर रही हैं। खासकर निजी वाहनों पर हूटर का प्रयोग तो धड़ल्ले से हो रहा है। निजी वाहनों पर हूटर का प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई की बजाए प्रशासन व परिवहन विभाग मौन धारण किए हुए हैं। यातायात माह मनाने वाले पुलिस विभाग की भी ऐसे वाहनों को पकड़ने की हिम्मत नहीं है।

शासन द्वारा वाहन खासकर निजी वाहनों पर हूटर लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। बावजूद इसके लोगों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए धड़ल्ले से हूटर का प्रयोग किया जा रहा है। जिले भर में आएदिन निजी वाहन हूटर बजाते हुए यातायात पुलिस के सामने से गुजर जाते हैं। इन पर कार्रवाई करने की हिम्मत न होने के चलते यातायात विभाग के कर्मचारी मूकदर्शक बने देखते रहते हैं। उच्च न्यायालय के निर्देशों के बावजूद वाहनों पर विभिन्न, हूटर, लाल-नीली बत्ती लगाकर अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर लगाया जा रहा है। मोटरयान अधिनियम की धारा 190 (2) के तहत हूटर लगाने पर कार्रवाई का प्रावधान है। शासन का भी आदेश है कि प्राइवेट वाहनों पर लाल-नीली बत्ती लगाकर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रदेश के परिवहन आयुक्त ने जारी आदेश में कहा है कि अवैध रूप से वाहनों पर लाल, नीली बत्ती लगाकर दौड़ने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जाए। बताया जाता है कि निजी वाहनों पर हूटर का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है।