
बिजनौर। पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी भारत रत्न स्व० इन्दिरा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने की तथा संचालन जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी ने किया।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने स्व० इन्दिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गांधी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने कहा कि इन्दिरा जी ने अपने कार्यकाल में बहुत से क्रांतिकारी फैसले लिए, जिनका अन्य देशों को भी लोहा मानना पड़ा।
इस अवसर पर बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनु गोयल, जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी, मीनाक्षी सिंह, हुकुम सिंह, इकबाल अहमद, मो०रफत, पदम सिंह, अनिल कुमार, अब्दुल समद आज़ाद, ज्ञानवती तोमर, वसीम अहमद, पीयूष त्रिपाठी, विसन सहाय भटनागर, रेखा शर्मा, मो०आरिफ, अदनान शेख, सलीम अकबर आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
स्योहारा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुरी हाउस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर विचार गोष्ठी के माध्यम से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान वक्ताओं ने उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की भी प्रेरणा ली। नगर अध्यक्ष चौधरी फहीम उर रहमान ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी देश की एक महान नेता थीं। उनके कार्यकाल में देश की जनता सुखी थी। उन्होंने देश के विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाकर नए आयामों से जोड़ने का काम किया। ऐसी विकासपरक महिला को हम कभी नहीं भुला सकते। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ यज्ञदत्त गौड़ ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के विकास एवं एकता-अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर भी कर दिया।

इस मौके पर हाजी नासिर चौधरी, अतहर जमील, अहसन जमील, जुनैद उर रहमान, हाजी नय्यर चौधरी, संजीव भारद्वाज, हाजी गफ़्फ़ार, विकास शर्मा, मुहम्मद फैजान, राहुल कुमार पाल, मुहम्मद फ़ैज़, सदाक़त अली, वली उर रहमान, समीर उर रहमान, मुरसलीन, फैजान मिर्ज़ा, सय्यद फ़राज़, अयाज़ चौधरी, बबलू ज़ैदी आदि मौजूद रहे।