
नए गन्ना सेंटर और बकाया भुगतान को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन
एसडीएम सदर को धरना स्थल पर बैठाकर घेराव
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के अगुवाई में दर्जनों किसानों ने नया क्रय केंद्र संचालित कराने और बिलाई चीनी मिल पर बकाया गन्ना भुगतान दिलाने की मांग को लेकर डीसीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर को धरना स्थल पर बैठाकर उनका घेराव किया।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट की अगुवाई में दर्जनों किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी कार्यलय जोरदार धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने बिलाई शुगर मिल का गन्ना भुगतान कराने और ग्राम सुनपता में गन्ना सेंटर लगवाने की मांग की। किसानों ने मांगें मानी जाने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी।

किसानों की मांग पर एसडीएम सदर मोहित कुमार डीसीओ दफ्तर पर धरने पर बैठे किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने उनको भी धरना स्थल पर बिठा लिया और उनका घेराव करते हुए जल्द मांगे पूरी किए जाने की मांग की।

धरना प्रदर्शन में छतर सिंह, राकेश कुमार, देवेंद्र सिंह, सत्यपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, नेपाल सिंह, लोकेंद्र सिंह, अजय पाल सिंह, राजपाल सिंह, सतपाल सिंह, रोहिताश सिंह,, जसवंत सिंह, अनिल कुमार, उपेंद्र सिंह, रोहित कुमार, प्रीतम सिंह आदि दर्जनों किसान शामिल रहे।