किसानों ने रंगे हाथ पकड़ा बिजली के खंभों से तार चुराते एक चोर, दो फरार
बिजनौर। नजीबाबाद में किसानों ने बिजली के खंभों से तार चुराते हुए एक चोर को रंगे हाथ पकड़ा। मौका पा कर उसके 2 साथी फरार हो गए। किसानों ने तार सहित चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।


नजीबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनियापुर क्षेत्र में चोर बिजली घर से अकबराबाद जा रही विद्युत लाइन के तार काट कर गाड़ी में भरकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे। तभी खेतों पर काम करने पहुंचे किसानों को लाइन गायब मिली। इस पर किसानों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। किसानों को आते देख मौके से दो चोर वहां से भागने में कामयाब हो गए, जबकि गाड़ी फंसने के कारण एक चोर किसानों के हत्थे चढ़ गया।

किसानों की सूचना पर पुलिस और बिजली विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और चोर को हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से भारी मात्रा में बिजली लाइन के तार और एक गाड़ी बरामद की गई। इस मामले में नजीबाबाद इंस्पेक्टर क्राइम अर्जुन सिंह ने बताया कि बिजली के तार चोरी करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।