डबल मर्डर से सुर्खियों में आया था मुनीर। परिजनों का आरोप सही उपचार न मिलने के कारण हुई मुनीर की मौत।
स्योहारा (बिजनौर)। जरायम की दुनिया में कदम रखने वाला कुख्यात मुनीर एनआईए के डीएसपी अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना के मर्डर के बाद सुर्खियों में आया था।

इस डबल मर्डर के बाद मुनीर की तलाश में कई टीमें लगी हुईं थीं। मुनीर की गिरफ्तारी से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। एनआईए अफसर तंजील अहमद हत्याकांड से पहले स्योहारा थाने के सहसपुर निवासी मुनीर के बारे में आसपास के क्षेत्रों में किसी को कोई खास जानकारी नहीं थी। सहसपुर के लोग भी मुनीर को सीधा साधा युवक मानते थे। मुनीर कभी-कभी सहसपुर आता था। एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या में पुलिस ने सहसपुर के रैय्यान व जैनी को गिरफ्तार कर केस का खुलासा किया था। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तंजील हत्याकांड में मुनीर का नाम लिया था। इस पर तंजील के परिजनों को भी विश्वास नहीं हुआ था। परिजनों ने मर्डर के खुलासे पर तमाम सवाल भी उठाए थे। इसके बाद में परिजनों ने भी चुप्पी साध ली थी ।
परिजनों का आरोप सही उपचार न मिलने के कारण हुई मुनीर की मौत

कुख्यात बदमाश मुनीर अहमद की मौत से उसके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मुनीर के पिता ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहां की उसको सही तरीके से उपचार नहीं मिला, जिसके चलते उसकी मौत हुई है। साथ ही उनका आरोप है कि जेल में बंद मुनीर से उनको मिलने नहीं दिया जा रहा था।उन्होंने हाई कोर्ट में मुनीर से मिलने के लिए अर्जी भी डाली थी, लेकिन आज मुनीर की मौत की खबर मिलने से उसके परिजनों में मातम छा गया।