गौवंश की रक्षा के लिए राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने भेजा सीएम को ज्ञापन
धामपुर/ बिजनौर। राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को सौंपा।

राष्ट्रीय गौरक्षक दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक गर्ग एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष क्षितिज रस्तौगी के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह को सौंपकर अवगत कराया कि आपके द्वारा पूरे प्रदेश में गौवंश की सुरक्षा एवं देखभाल हेतु स्थाई / अस्थाई गौशाला का निर्माण कराया गया है। इसके बावजूद भी गौवंश राष्ट्रीय राज्यमार्ग नगर क्षेत्रों, गलियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हजारों की संख्या में विचरण करता दिखाई दे रहा है। आएदिन रोड पर वाहन की टक्कर लगने से या तो मनुष्य चोटिल होकर अपने प्राण त्याग देता है या फिर गौवंश प्राण त्याग देता है। यह बहुत दु:खद है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो स्थिति बहुत और भी दयनीय है। गौवंश ब्लेड बाड़ से घायल होकर अपने प्राण त्याग देते हैं। हाईकोर्ट के आदेशानुसार इस ब्लेड वाले तार का पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है, परन्तु सभी तहसीलों में इसका इस्तेमाल पूर्व की तरह ही बहुत ही ज्यादा आबादी के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि गौमाता के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को दी जाये। अगर कोई गौमाता के प्रति अत्याचार करता है, तो उस पर पशु क्रूरता के तहत तुरन्त कारवाई हो। ज्ञापन सौंपने वालों में रघुवीर सिंह, मनोज चौहान, पारस अग्रवाल, शीशपाल सिंह, विनय भार्गव, प्रमुख शर्मा, राजीव, अर्जुन चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।