
डॉ आसिफ अख्तर का निधन, स्योहारा में सर्वत्र शोक
स्योहारा। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक आसिफ अख़्तर (67) का आज सुबह लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर से नगर भर में शोक की लहर दौड़ गई और उनके घर पर लोगो का ताँता लगना शुरू हो गया। उनके निधन पर चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील, समाजसेवी डॉ मजोज वर्मा, भाजपा व व्यापारी नेता अरुण वर्मा, पूर्व विधायक नईम उल हसन, शुएब अंसारी, भाजपा नेता राजूअरोड़ा, पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, असजद चौधरी, इमरान अख़्तर, सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उनके पुत्र डा۔ दानिश कमाल व ताबिश कमाल को शोक संवेदना व्यक्त की।
डा۔ आसिफ अख्तर पिछले 40 वर्षों से अपने पेशे से मरीज़ों की किफायती रूप से खिदमत करते चले आ रहे थे और अपने मिलनसार स्वभाव से नगर भर की आवाम के दिलो पर राज भी करते थे लेकिन पिछले कुछ सालों से वो कुछ गम्भीर बीमारियों से वो जूझ रहे थे जिसके चलते उनकी आज मौत हो |