मिसबाहुद्दीन जिया बने विस उपाध्यक्ष

किरतपुर (बिजनौर)। नगीना विस युवजन सभा के अध्यक्ष मौहम्मद कैफ ने मोहल्ला अहमदखेल निवासी मिसबाहुद्दीन जिया विस उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। विस अध्यक्ष मौहम्मद कैफ ने वरिष्ठ सपा नेता साइम राजा, पूर्व प्रदेश सचिव नौशाद मंसूरी की मौजूदगी में मनोनयन पत्र मिसबाहुद्दीन जिया को सौंपा। इस मौके पर अंजार राइन आदि मौजूद रहे।