~सचिन वर्मा

बिजनौर। पांच दिसम्बर को रामपुर में होने वाले उपचुनाव में बिजनौर डिपो की नौ बसें फोर्स को लेकर वहां जाएंगी। बिजनौर से एक साथ नौ बसों के रामपुर जाने से यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए परिवहन निगम के अधिकारियों द्वारा बसों के चक्कर बढ़ाए जाने की योजना बनाई गई है। बसों के चक्कर बढ़ाए जाने से उपचुनाव में गईं बसों की पूर्ति की जाएगी।
रामपुर में पांच दिसम्बर को होने वाले उपचुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए बिजनौर से भी पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगाई गई है। बताया जाता है कि बिजनौर से उप चुनाव में जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं, उन्हें रामपुर ले जाने के लिए बिजनौर डिपो की नौ बसों को लगाया गया है। बिजनौर डिपो में निगम की 84 तथा 28 अनुबंधित बसे हैं। इनमें से नौ बसों के एक साथ उप चुनाव में रामपुर जाने की वजह से बसों की संख्या में कमी आएगी और यात्रियों को भी आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाली इस समस्या को देखते हुए निगम के अधिकारियों ने बची हुई 103 बसों के चक्करों में बढ़ोत्तरी करने की योजना बनाई है। इस योजना के चलते यात्रियों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

‘रामपुर में होने वाले उपचुनाव में बिजनौर डिपो की नौ बसों को लगाया गया है। ये बसें फोर्स को लेकर बिजनौर से रामपुर जाएंगी। नौ बसों के एक साथ बाहर जाने से यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसके लिए हमारी ओर से योजना बनाई गई है, जिसके तहत बिजनौर डिपो की बची हुई 103 बसों के चक्कर बढ़ाए जाएंगे। बसों के चक्करों में बढ़ोत्तरी करने से यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी। हमारा और उच्चाधिकारियों का हमेशा प्रयास रहता है कि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।’
-धीरेन्द्र सिंह पंवार – एआरएम बिजनौर