यातायात माह के समापन पर डीएम एसपी ने किया हेलमेट वितरण
बिजनौर। विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी माह नवम्बर-2022 यातायात माह के रूप में मनाया गया। इसका समापन आज 30 नवंबर 2022 को विकास भवन के सामने पुलिस लाईन तिराहे पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा बिना हेलमेट पहने दो पहिया चला रहे चालकों को हेलमेट वितरण करने के साथ किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटना एक बहुत बड़ी समस्या का रूप धारण करता जा रहा है तथा यह समस्या बीमारियों से अधिक लोगों की मृत्यु का कारण बन रही है। हजारों लोग अपंगता का दंश झेलने के लिए मजबूर होते हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने का सबसे कुशल और बेहतरीन उपाय यातायात के नियमों का पूर्ण गंभीरता के साथ पालन करना है। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का गंभीरता पूर्वक पालन करके इस समस्या का निदान किया जाना संभव है, जिसके लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना होगा और यातायात नियमों के पालन के प्रति पूरी तरह गंभीर होना अनिवार्य होगा। उन्होंने यातायात माह नवंबर, 2022 के समापन के अवसर पर जनसामान्य का आह्वान किया कि अपनी एवं दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चालक हेलमेट तथा कार चालक सीट बेल्ट का निश्चित रूप से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार न केवल वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करके बचाया जाना भी संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु के आंकड़ों को सुरक्षा यातायात नियमों का पालन करके रोका जाना संभव है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का चिन्हीकरण कर वहां पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था करें तथा राजमार्गों पर किसी भी अवस्था में अतिक्रमण न होने दें। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने जैसे दुपहिया वाहनों पर हेलमेट, कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, ड्राइव करते समय शराब न पीने तथा मोबाइल का प्रयोग न करने आदि के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा यातायात के नियमों के पालन करने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों को फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित एवं प्रोत्साहित भी किया गया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा माह नवम्बर, 22 में संचालित सड़क सुरक्षा यातायात अभियान लोगों की जान माल बचाने में अहम रोल अदा करेगा और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जान माल के नुकसान को रोकने और उन्हें नियंत्रित करने में सहायक सिद्ध होगा।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय निश्चित रूप से हेलमेट पहने तथा चार पहिया वाहन चालक ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का निश्चित रूप से प्रयोग करें तथा किसी भी अवस्था में नशे की हालत में ड्राइविंग न करें। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों का आह्वान करते हुए कहा कि दो से अधिक सवारी न बिठाए और वाहन चलाते समय किसी भी अवस्था में मोबाइल का प्रयोग न करें तथा यातायात के नियमों का दृढ़ता के साथ पालन सुनिश्चित करें ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके।
इस अवसर पर डॉ० प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात, अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर / यातायात, शिव बालक वर्मा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बिजनौर, बलराम सिंह प्रभारी यातायात मय अपनी टीम के उपस्थित रहे।