46 बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापे मारकर लिए 64 नमूने
प्रतिष्ठान बंद कर चले जाने के कारण मै. हरियाली बीज भंडार कोटद्वार रोड नजीबाबाद का बीज लाइसेंस निलंबित
मै. हिंदुस्तान बीज भंडार एवं भारत बीज भंडार कोटद्वार रोड नजीबाबाद के अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस
बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र एवं जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह की संयुक्त टीम द्वारा तहसील बिजनौर तथा जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, प्रदीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा तहसील नजीबाबाद व नगीना तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनोज रावत एवं जिला उद्यान अधिकारी जीतेंद्र कुमार की संयुक्त टीम द्वारा तहसील धामपुर एवं चांदपुर मे बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की गई.

छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 46 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा कुल 64 बीज के नमूने लिए गए. निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध बीज स्टॉक का मिलान अभिलेखों से किया गया. प्रतिष्ठान बंद कर चले जाने के कारण मै. हरियाली बीज भंडार कोटद्वार रोड नजीबाबाद का बीज लाइसेंस निलंबित किया गया तथा मै. हिंदुस्तान बीज भंडार एवं भारत बीज भंडार कोटद्वार रोड नजीबाबाद के अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई. निरीक्षण के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण का भी निरीक्षण किया गया, ततसंबंध में कहीं कोई शिकायत नहीं पाई गई.

छापामार कार्रवाई के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को कृषकों की तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों का वितरण निर्धारित दर पर किए जाने के निर्देश दिए गए तथा किसी भी दशा में उर्वरकों की बिक्री बल्क में न किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए. साथ ही उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से किए जाने तथा निर्देशानुसार समस्त अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए.