
ढाई वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया गुलदार, गंभीर हालत में भर्ती
ग्रामीणों द्वारा गुलदार का पीछा करने पर मासूम बालिका को छोड़कर भागा
पिंजरा लगाने के बाद भी आज तक पकड़ा नहीं जा सका गुलदार
बिजनौर। ग्राम मौसमपुर में खेत पर काम करने गई एक महिला की ढाई वर्षीय पुत्री को गुलदार उठाकर ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया। बच्ची को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। बच्ची को काफी चोटें आई हैं। उसे बिजनौर अस्पताल रेफर किया गया है।
देहात क्षेत्रों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मासूम बालिका की मां गीता ने बताया कि उसके पति होशियार सिंह मजदूरी का कार्य करते हैं। गुरुवार को दोपहर के समय वह खुद खेत पर काम करने गई थी। इसी दौरान गुलदार उसकी मासूम पुत्री पर हमला कर उसे उठाकर ले गया। वह पीछे काफी दूर तक दौड़ी लेकिन गुलदार ने बच्ची को नहीं छोड़ा। महिला के शोर मचाने पर मौके पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों द्वारा गुलदार का पीछा करने पर वह मासूम बालिका को छोड़कर भाग गया। तब तक उसने काफी हद तक अपने पंजों से मासूम बालिका की गर्दन को जख्मी कर दिया। ग्रामीण बालिका को नगीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया।
ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम ने बताया कि गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है। पिंजरा लगाने के बाद भी गुलदार आज तक पकड़ा नहीं जा सका है।