नगर निकाय चुनाव को लेकर कोतवाल ने लिया मतदान केन्द्रों का जायजा
चांदपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों को देखते हुए कोतवाल ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने नगर के 25 मतदान केंद्र 77 बूथ मतदान स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्र में चार दिवारी, शौचालय, हैंडपंप, लाइट आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में नगर पालिका में बने 25 मतदान केंद्र 77 बूथ मतदान केंद्रों स्थलों का निरीक्षण किया। इसमें प्राथमिक विद्यालय पतियापाड़ा, मुफ्ती सराय, वैदिक कन्या इंटर
कॉलेज, रहमानिया इंटर कॉलेज, एमएम इण्टर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, गुलाब सिंह हिंदू स्नातकोत्तर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय संतनगर ढमलपुरी, हिंदू इंटर कॉलेज आदि शामिल रहे। सभी स्थानों पर व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। कुछ में सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए गए। निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार अलर्ट हैं। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया, सुपर क्राइम निरीक्षक राजेश चौहान मौजूद रहे।