
भारती रस्तौगी को मिली अफजलगढ़ नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी
धामपुर/बिजनौर। युवा समाजसेविका भारती रस्तौगी को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महिला प्रकोष्ठ का अफजलगढ़ नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। मनोनयन पर श्रीमती रस्तौगी के परिचितों और समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।
दमयंती देवी नर्सिंग होम धामपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रीमती भारती रस्तौगी को अफजलगढ़ का नगर अध्यक्ष मनोनीत कर मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की जिलाध्यक्ष डॉ मोनिका अग्रवाल ने भारती रस्तौगी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि भारती रस्तौगी ने बहुत कम समय मे रिकॉर्ड सदस्यों को संगठन से जोड़कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है जो अन्य पदाधिकारियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करता है।
नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत होने के बाद भारती रस्तौगी ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें वैश्य समाज के लिए कुछ करने का, समाज को एकजुट करने का और समाज का विस्तार व विकास करने का अवसर मिला।
श्रीमती रस्तौगी ने वैश्य समाज के हित के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा करते हुए कहा कि समाज की प्रत्येक महिला को संगठन से जोड़कर मुख्य धारा में लाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। संगठन के लिए अभी तक किये गए कार्यों का श्रेय उन्होंने अपनी टीम को देते हुए कहा कि अफजलगढ़ नगर की टीम के साथ मिलकर वैश्य समाज की गरिमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर संगठन की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ लता चंद्रा व संगीता अग्रवाल, दमयंती देवी नर्सिंग होम की संचालिका व संगठन की जिलाध्यक्ष डॉ मोनिका अग्रवाल, अफजलगढ़ से नगर महामंत्री रश्मि माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मोनिका गुप्ता, कोषाध्यक्ष रजनी गुप्ता व कार्यकारिणी सदस्य मंजू रस्तौगी, रेणु अग्रवाल, रुचि गुप्ता, शिवानी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं।